महाराष्ट्र में जनवरी से कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत, 52 मरीज उपचाराधीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से संबंधित मौत के दो मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 संबंधी ये दोनों मौत मुंबई में हुई हैं।

कोविड-19 से जिन दो लोगों की जान गई है वे पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। मृतकों में से एक को ‘हाइपोकैल्सीमिया’ दौरे के साथ गुर्दे से संबंधित बीमारी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति कैंसर का मरीज था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनवरी से अब तक कुल 6,066 नमूनों की जांच की गई जिनमें 106 में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इनमें से 101 मरीज मुंबई से और बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से थे।

विभाग ने कहा कि वर्तमान में 52 मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं जो उपचाराधीन हैं, जबकि 16 का अस्पतालों में इलाज हो रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के मामलों में वृद्धि केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और यहां तक ​​कि अन्य देशों में भी देखी जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी