By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2025
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक गांव के पास शुक्रवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना प्रतापगढ़ जिले के विष्णुपुर गांव के पास पट्टी रानीगंज रोड पर हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने रानीगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ के निवासी अब्दुल गफ्फार (58) और प्रियांशु यादव (28) के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।