Jharkhand में अलग-अलग घटनाओं में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2026

 झारखंड में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में जंगली हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिले के कितापी गांव की चंपा कुई (47) और लातेहार जिले के मतनाग गांव के वीरेंद्र कोरवा के रूप में हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, चंपा कुई तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने घर से बाहर निकली थीं, तभी एक हाथी, जो कथित तौर पर झुंड से भटक गया था, गांव में घुस आया और उसने चंपा को कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और परिवार को अंतरिम राहत के रूप में 20,000 रुपये सौंपे। विभाग ने परिजनों को औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

लातेहार जिले में चिपदोहार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतनाग गांव में शाम करीब चार बजे एक हाथी ने कोरवा को कुचलकर मार डाला। कोरवा चौक बाजार से घर लौट रहा था तभी हाथियों के एक झुंड ने उसे घेर लिया और कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर अजय टोप्पो और वनपाल राम कश्यप सहित वन विभाग की एक टीम घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंची।

प्रमुख खबरें

America ने UK में उतारे Black Hawk और Chinook Helicopters, Greenland की टेंशन बढ़ी

Thalapathy Vijay की फिल्म पर Censor Block? कांग्रेस का आरोप- सत्ता का दुरुपयोग कर रही Modi सरकार

Sonu Sood ने आवारा कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन, स्टेरिलाइज़ेशन की अपील की, कहा- दयालुता को चुनें

पुरानी यादें और गहरा सम्मान... Shatrughan Sinha ने Reena Roy को जन्मदिन पर दी बधाई, कभी बायोग्राफी में बताया था खास दोस्त