मप्र के सिंगरौली में भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2025

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जंगली भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जमगड़ी व खनुआ गांव के जंगल में हुई।

सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बकरी व अन्य मवेशियों को चराने गये दो चरवाहों गणेश प्रसाद वैश्य (40) और हीरा शाह (41) पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद जंगल विभाग की टीम मौके पर पहुंच सुरक्षा की दृष्टि से गांव वालों को जंगल के अंदर ना जाने की सलाह दी है। भदौरिया ने बताया कि शासकीय योजना एवं जंगल विभाग के नियमानुसार जो भी सहायता होगी, वह मृतक परिवार को दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे