पुलिस आयुक्तालय के नियंत्रण कक्ष में तैनात दो पुलिसकर्मी संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय के नियंत्रण कक्ष में तैनात दो कांस्टेबल बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिन्हें मिलाकर अबतक यहां नौ पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अफसर कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज कंट्रोल रूम में तैनात दो कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट कार्यालय को सील नहीं किया जाएगा, वहां पर सैनिटाइजेशन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगायी रोक, प्रियंका गांधी ने UP सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना फेस -3 में तैनात कांस्टेबल कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया था। उपचार के दौरान आज वह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है। अपर उपायुक्त ने बताया कि अब तक संक्रमित नौ पुलिसकर्मियों में से पांच को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि चार पुलिसकर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज