J&K के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2 सुरक्षाकर्मी शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2018

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में आतंकवादियों के साथ आज मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के जंगलों में आतंकवाद-विरोधी अभियान शुरू किया।  उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। शहीद जवान का नाम सिपाही अजय है और दूसरा शहीद कॉन्स्टेबल लातीड़ गुजरी है। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकी भी मारा गया। वन इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील