By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2022
बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में एक ट्रक से कुचल कर 55 वर्षीया महिला और उसकी बहू की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के समीप बृहस्पतिवार की शाम भगवती देवी (55) अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं कि एक ट्रक की चपेट में आ गईं तथा दोनों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।
घटना के समय दोनों सहतवार कस्बे से खरीदारी कर अपने गांव लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।