उद्धव सरकार ने चेहरा चमकाने के लिए खर्च किए 155 करोड़? RTI के जरिये हुआ खुलासा

By अभिनय आकाश | Jul 06, 2021

कोरोना काल में अरिविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी के नाम पर विज्ञापन के जरिये करोड़ो रुपये खर्च करने की बात सामने आई थी। लेकिन महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार भी इस मामले में केजरीवाल से पीछे नहीं है। उद्धव ठाकरे ने भी अब तक अपने प्रचार पर 155 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। बीते 16 महीने में महज प्रचार पर 155 करोड़ रुपए यानी हर महीने 9.6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिनमें 5.99 करोड़ रुपये सोशल मीडिया पर छवि चमकाने में दिए गए हैं। राज्य के सूचना व जनसंपर्क महानिदेशालय की तरफ से ये सारी जानकारी एक जनहित याचिका के जवाब में दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: फिर दोहराया इतिहास ! कभी गोपीनाथ मुंडे ने चलाया था कृत्रिम सत्र और अब फडणवीस ने...

2020 में  पब्लिसिटी कैंपेन पर 104 करोड़ खर्च

आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने इस सरकार के गठन के बाद से अब तक प्रचार प्रसार पर हुए खर्च का पूरा ब्यौरा मांगा था। 2019 में इस सरकार ने 20 करोड़ 31 लाख रुपये इस मद में खर्च किए थे। साथ ही टीकाकरण अभियान के प्रचार पर सरकार ने 19 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं 2020 में उद्धव सरकार ने 26 विभागों के पब्लिसिटी कैंपेन पर 104 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च किए। 

फडणवीस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उद्धव सरकार के द्वारा प्रचार प्रसार में 155 करोड़ रुपये खर्च करने वाली खबर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना कालखंड में सभी तरह के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। इस संकटकाल में भी राज्य सरकार अपने प्रचार-प्रसार पर खर्च करने से बाज नहीं आ रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची