उद्धव ने कहा- किसानों के रास्तों में कील-कांटे और चीन को देखकर भाग जाते, बीजेपी ने किया पलटवार

By अभिनय आकाश | Mar 03, 2021

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मुश्किल में हैं और केंद्र सरकार उनके रास्तों में कील-कांटे बिछा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की बिजलियां काटी जा रही है और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले, 54 और मरीजों की मौत

उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि इस तरह के बयान देकर मुख्यमंत्री ने हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का काम किया है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। हमारे सैनिकों ने 30 डिग्री तापमान में चीन के सैनिकों का मुकाबला कर उन्हें खदेड़ा है। 

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया