भाजपा-RSS के पास अच्छे उम्मीदवार थे तो नितेश को क्यों बनाया गया कैंडिडेट: ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2019

कंकवली। महाराष्ट्र में भले ही शिवसेना और भाजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हों लेकिन एक सीट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी बनी हुई है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे पर निशाना साधा। इससे एक दिन पहले राणे की पार्टी का सत्तारूढ़ भाजपा में विलय हो गया। सिंधुदुर्ग जिले के कंकवली में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर समझौते के तौर पर यह निर्वाचन क्षेत्र भाजपा को आवंटित हुआ था लेकिन इसके बावजूद उनकी पार्टी ने एक उम्मीदवार खड़ा किया है। शिवसेना ने मौजूदा कांग्रेस विधायक और नारायण राणे के बेटे नितेश के खिलाफ राणे के पूर्व सहयोगी सतीश सावंत को उम्मीदवार बनाया है। नितेश इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 5 सालों में 1 करोड़ नौकरियां, हर घर को पीने का पानी, महाराष्ट्र की जनता से बीजेपी के 10 वादे

ठाकरे ने नितेश का नाम लिए बिना भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उन्हें चुनने पर सवाल उठाए। उन्होंने राणे की पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष (एमएसपी) का जिक्र करते हुए कहा कि स्वाभिमान विलय के बाद अब खत्म हो गया होगा। ठाकरे ने हैरानी जतायी कि जब भाजपा-आरएसएस के पास अच्छे उम्मीदवार थे तो नितेश को उम्मीदवार क्यों बनाया गया। उन्होंने सवाल किया कि जिन लोगों को विश्वासघात के लिए जाना जाता है उन्हें भाजपा टिकट क्यों देती है?

इसे भी पढ़ें: भाजपा-शिवसेना गठबंधन सत्ता में फिर से आएगा, थके हुए विपक्ष का सफाया हो जाएगा: उद्धव

ठाकरे ने राणे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राणे ने मुख्यमंत्री और भाजपा के बारे में खराब बातें की थी। यहां तक कि मुख्यमंत्री (देवेंद्र फड़णवीस) ने कोंकण क्षेत्र में गुंडागर्दी के बारे में बात की थी। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा कंकवली से ‘अच्छा उम्मीदवार’ खड़ा कर सकती थी। अगर ऐसा होता तो मैं यहां चुनाव प्रचार करता तथा यह बड़ी गठबंधन रैली होती। कोंकण क्षेत्र में शिवसेना के सामने कोई विरोधी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता