By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2019
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार बनवाने में अहम निभाने वाले पवार बृहस्पतिवार को 79 साल के हो गए। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे के बाद दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई। एमवीए में ये तीनों पार्टियां शामिल हैं।
ठाकरे के कार्यालय ने बाद में ट्वीट किया कि ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी और विधायक पुत्र आदित्य के साथ पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके साथ तस्वीर भी साझा की। इस मौके पर राकांपा नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले भी मौजूद थे।