उद्धव ने प्रधानमंत्री से कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीछे नहीं है महाराष्ट्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि राज्य कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पीछे नहीं है, और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इस प्रयास में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। वह देश में कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया और उनसे इस मुद्दे पर राजनीति से परहेज करने को कहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने दैनिक जांच की संख्या में वृद्धि की है और अतिरिक्त टीके की खुराक के लिए अनुरोध किया। उन्होंने अन्य राज्यों से ऑक्सीजन और वेंटिलेटर खरीदने में भी प्रधानमंत्री की मदद मांगी। ठाकरे ने मोदी से कोरोना वायरस-रोधी टीके बनाने के लिए हाफकीन इंस्टीट्यूट के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्राथमिकता के आधार पर 1.77 करोड़ आबादी का टीकाकरण पूरा करना है, जिसके लिए प्रति सप्ताह टीके की 40 लाख खुराक की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report

Mamata के शासन में राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल, जैसे-तैसे हो रही पढ़ाई