गोवा में चुनावी समझौते के लिए संघ के बागियों से बात करेंगे उद्धव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

पणजी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा हाल में बनाए गए गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के साथ गठबंधन के सिलसिले में उनके साथ 16 अक्तूबर को वार्ता करेंगे। वेलिंगकर ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

 

गोवा शिवसेना प्रमुख सुदीप तमंकर ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ठाकरे गोवा के अपने दौरे के दौरान 16 अक्तूबर को सुभाष वेलिंगकर से मिलेंगे और उनकी बातचीत आगामी चुनावों के लिए जीएसएम के साथ गठबंधन करने के लिए होगी।’’ उन्होंने कहा कि जीएसएम के साथ गठबंधन के लिए शिवसेना पहले ही प्रस्ताव दे चुकी है। साथ ही कहा कि भगवा संगठन ने 40 में से 20 विधानसभा सीटों पर दावा किया है लेकिन सीट बंटवारे पर गठबंधन को अंतिम रूप देने के बाद ही चर्चा होगी।

 

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां