ब्रिटेन के विदेश मंत्री जाएंगे सऊदी अरब, खशोगी और यमन मुद्दे पर होगी चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2018

लंदन। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट सोमवार को सऊदी अरब का दौरा करेंगे, जहां वह पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर वहां के शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर जांच के लिए दबाव बनाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उस यात्रा के दौरान हंट यमन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। खाड़ी देश की यात्रा के दौरान वह संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे। सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाये राजनयिक संकट के बीच उनकी यह यात्रा होने जा रही है। हंट सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदेल अल-जुबेर से भी मुलाकात करेंगे।

हंट ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक महीने पहले जमाल खशोगी की हुई क्रूर हत्या को लेकर आक्रोश में और एकजुट है।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि खशोगी की हत्या के पीछे की पूरी परिस्थितियां अभी भी स्पष्ट नहीं हो पायी है।’’गौरतलब है कि अमेरिका में रह रहे सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की दो अक्टूबर को तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी। सऊदी अरब के शहजादे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। उस घटना के बाद सऊदी शासन की चौतरफा निंदा हो रही है। वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले खशोगी कई बातों को लेकर सऊदी शासन की आलोचना करते थे।

 

प्रमुख खबरें

Chandrapur वन क्षेत्र में छह लोगों को मारने वाले नरभक्षी बाघ को दो महीने के अभियान के बाद पकड़ा गया

पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करना क्रूरता : High Court

Rabri Devi ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर महिलाओं को अपमानित करने का लगाया आरोप

Wipro के नए CEO को वेतन, अन्य लाभ के रूप में मिलेगा सालाना करीब 60 लाख डॉलर