UK में मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 6.8 प्रतिशत पर, 17 माह का निचला स्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2023

लंदन।ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर जुलाई में घटकर 17 माह के निचले स्तर पर आ गई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे ब्रिटेन में महंगाई से जूझ रहे परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही है। यह इसका फरवरी, 2022 के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल फरवरी में ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: Aeroflex Industries ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया

जून में मुद्रास्फीति की दर 7.9 प्रतिशत के स्तर पर थी। हालांकि, महंगाई दर में गिरावट अर्थशास्त्रियों के अनुमान के अनुरूप है। सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी की मुख्य वजह ऊर्जा कीमतों में गिरावट है। इसके अलावा खाद्य वस्तुओं की महंगाई भी अब कम हुई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील