Ukraine ने अमेरिकी रक्षा प्रणाली की मदद से रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2023

यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसनेअमेरिकी पैट्रियट रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल करते हुए राजधानी कीव के ऊपर एक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया। यूक्रेन को हाल ही में अमेरिका से पैट्रियट रक्षा प्रणाली प्राप्त हुई थी। यह पहली बार है जब यूक्रेन ने रूस की किसी बेहद अत्याधुनिक मिसाइल को मार गिराया है। यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में किंजल-प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी पर रात में हुए हमले के दौरान मार गिराया गया।

यह पहली बार था जब यूक्रेन की वायु सेना ने पैट्रियट रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया था। ओलेशचुक ने लिखा, ‘‘ हां, हमने अनोखेकिंजल को मार गिराया। यह कीव क्षेत्र के आसमान में चार मई को रात के समय हमले के दौरान हुआ। ’’ ओलेशचुक ने कहा कि केएच-47 मिसाइल को मिग-31के विमान से रूसी क्षेत्र से दागा गया और पैट्रियट मिसाइल से मार गिराया गया। किंजल नवीनतम और सबसे उन्नत रूसी हथियारों में से एक है। रूसी सेना का कहना है कि हवा से प्रक्षेपित की जाने वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

प्रमुख खबरें

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार

AI की मदद से न्यू ईयर 2026 का जलवा: Gemini पर हिंदी प्रॉम्प्ट से पाएं स्टाइलिश फोटो

Actor Vijay की सियासत पर AIADMK का तंज, बोले- Kamal Haasan जैसी न हो दुर्गति!