By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिये हम सैकड़ो साल से संघर्ष कर रहे थे जिसमें अशोक सिंघल, आडवाणी जी और मेरे जैसे लोग जुड़े और सफल हुए। उन्होंने जोर दिया कि अब मंदिर के अलावा वहां और क्या बन सकता है ? उमा ने ट्वीट किया कि चार दिनों से वह हिमालय के मदमहेश्वर में थी, राम मंदिर के प्रयत्नों के लिये श्री श्री रविशंकर को प्रयासों का नमन।
यह सत्य है कि कोई भी राम मंदिर के लिये प्रयत्न कर सकता है। राम मंदिर के लिये प्रयासरत लोगों की सराहना करते हुए उमा भारती ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है? मैं राम मंदिर के लिये प्रयत्न करने वालों का अभिनंदन करती हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डा. सुब्रमण्यम स्वामी और रविशंकर जी या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिये प्रयत्न किये हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है।