उमा भारती ने राम मंदिर के लिये प्रयासरत लोगों की सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिये हम सैकड़ो साल से संघर्ष कर रहे थे जिसमें अशोक सिंघल, आडवाणी जी और मेरे जैसे लोग जुड़े और सफल हुए। उन्होंने जोर दिया कि अब मंदिर के अलावा वहां और क्या बन सकता है ? उमा ने ट्वीट किया कि चार दिनों से वह हिमालय के मदमहेश्वर में थी, राम मंदिर के प्रयत्नों के लिये श्री श्री रविशंकर को प्रयासों का नमन।

यह सत्य है कि कोई भी राम मंदिर के लिये प्रयत्न कर सकता है। राम मंदिर के लिये प्रयासरत लोगों की सराहना करते हुए उमा भारती ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है? मैं राम मंदिर के लिये प्रयत्न करने वालों का अभिनंदन करती हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डा. सुब्रमण्यम स्वामी और रविशंकर जी या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिये प्रयत्न किये हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची