ईरान हमलों पर UN Chief का आया बयान, दुनिया और अधिक युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2024

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को इज़राइल पर ईरान के सप्ताहांत हमले पर एक बैठक के दौरान सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संघर्ष में गहरे उतरने के खिलाफ चेतावनी दी। गुटेरेस ने कहा कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया अधिक युद्ध बर्दाश्त कर सकती है। उन्होंने सुरक्षा परिषद को बतायामध्य पूर्व कगार पर है। क्षेत्र के लोग विनाशकारी पूर्ण पैमाने के संघर्ष के वास्तविक खतरे का सामना कर रहे हैं। अब तनाव को कम करने और कम करने का समय है।

इसे भी पढ़ें: दोस्त इजरायल पर हमला, आर्टिकल 51 से क्या है कनेक्शन, जंग में अब होगी भारत की एंट्री

ब्लिंकन ने तुर्किये, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से की  बात

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल पर ईरान के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में संकट पैदा होने की आशंका के बीच रविवार को जॉर्डन, सऊदी अरब, तुर्किये और मिस्र के समकक्षों से बातचीत की जबकि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सऊदी अरब एवं इजराइल के रक्षा मंत्रियों से बात की।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जी-7 देशों के नेताओं से हुई बातचीत के बाद इस संकट से निपटने में कूटनीतिक तेजी आयी है। बाइडन ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर अलग से बातचीत की। 

इसे भी पढ़ें: Iran-Israel Tensions | ईरान-इजरायल तनाव को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी और इजरायली समकक्षों से बात की

ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रविवार तड़के इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। ईरान के इस हमले ने पश्चिम एशिया को क्षेत्रव्यापी युद्ध के करीब धकेल दिया है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि ईरान ने कई ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिनमें से अधिकतर को इजराइल की सीमाओं के बाहर नष्ट कर दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Winter में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से साड़ी स्टाइल करने का इंस्पिरेशन लें, हर कोई करेगा तारीफ

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे

Vanakkam Poorvottar: सीमा पर सख़्ती, राज्य में तरक्की, Himanta Biswa Sarma का असम विकास मॉडल बना मिसाल