Afghanistan की मदद के लिए तत्काल 80 करोड़ डॉलर की जरूरत : UN food agency

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2023

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान की अगले छह महीने तक मदद करने के लिए तत्काल 80 करोड़ डॉलर की जरूरत है क्योंकि वहां पर गत 25 साल के सबसे बड़े सूखे का खतरा है। उल्लेखनीय है कि सहायता एजेंसी अगस्त 2021 में देश पर तालिबान का कब्जा होने और अर्थव्यवस्था के ध्वस्त होने के बाद से अफगान लोगों को भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद कर रही है लेकिन तालिबान द्वारा पिछले साल दिसंबर में महिलाओं के काम करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सहायता पहुंचाने में एजेंसी को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि महिला कर्मी एजेंसी द्वारा खाद्यान्न और पोषक तत्वों के वितरण में अहम भूमिका निभाती हैं और वह यथासंभव सहायता कार्य को जारी रखने की कोशिश करेंगी। साथ ही एजेंसी यह भी प्रयास करेगी कि महिला कर्मी सक्रिय रूप से काम करें। संगठन ने कहा, ‘‘विश्व खाद्य कार्यक्रम को अगले छह महीने तक अफगानिस्तान में सहायता जारी रखने के लिए तत्काल 80 करोड़ डॉलर की जरूरत है। विनाशकारी भूख अफगानिस्तान के दरवाजे पर खड़ी है और स्थायी मानवीय सहायता की जरूरत है।हजारों अफगानियों को जिंदा रहने के लिए सहायता की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप