UN ने अफगान सरकार के अस्थायी संघर्षविराम घोषणा का किया स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2018

संयुक्तराष्ट्र । संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानिस्तान सरकार की तालिबान के खिलाफ एक सप्ताह लंबे संघर्षविराम की घोषणा का स्वागत किया है और तालिबान से अपील की है कि वह भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाएं। अफगानिस्तान सरकार ने जो अस्थायी संघर्षविराम की घोषणा की है , वह 12 जून से लागू होगा और रमजान के खत्म होने से लेकर ईद - उल - फितर के पांचवे दिन तक जारी रहेगा। देश में मौजूद अंतराष्ट्रीय सेना ने भी संघर्षविराम को सम्मान देने के संकेत दिए हैं। संयुक्तराष्ट्र महासचिव गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से जोरी बयान में गुतारेस ने तालिबान से अपील की है कि वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा देश में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए सीधे बातचीत के पेशकश स्वीकार करें। गुतारेस ने तालिबान से अस्थायी संघर्षविराम में सहयोग करने की अपील की है। 

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11