चिराग पासवान के लिए नहीं खुला चाचा पशुपति पारस का घर, करना पड़ा 15 मिनट का इंतजार

By अंकित सिंह | Jun 14, 2021

लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बीच चिराग पासवान अपने चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस से मिलने उनके घर पहुंचे। लेकिन चाचा पशुपति पारस के घर में एंट्री लेने के लिए चिराग पासवान को गेट पर 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि एलजेपी में टूट की खबर है। खबर के मुताबिक एलजेपी के 5 सांसदों ने चिराग को नेता मानने से इनकार कर दिया है। इन लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता बनाए जाने का आग्रह किया है। इससे पहले पशुपति पारस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी पार्टी के 6 सांसद हैं। पार्टी के 5 सांसदों ने इसे बचाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को नहीं तोड़ा है, इसे बचाया है। चिराग पासवान मेरे भतीजे होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मुझे उनके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं है। कोई आपत्ति नहीं है वे पार्टी में रहें।  पशुपति पारस ने आगे कहा कि मैं अकेला महसूस कर रहा हूं। पार्टी की बागडोर जिनके हांथ में गई। पार्टी के 99% कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में NDA गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें।

प्रमुख खबरें

America के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने सुरक्षा समझौते को लेकर की चर्चा

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा