चिराग पासवान के लिए नहीं खुला चाचा पशुपति पारस का घर, करना पड़ा 15 मिनट का इंतजार

By अंकित सिंह | Jun 14, 2021

लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बीच चिराग पासवान अपने चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस से मिलने उनके घर पहुंचे। लेकिन चाचा पशुपति पारस के घर में एंट्री लेने के लिए चिराग पासवान को गेट पर 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि एलजेपी में टूट की खबर है। खबर के मुताबिक एलजेपी के 5 सांसदों ने चिराग को नेता मानने से इनकार कर दिया है। इन लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता बनाए जाने का आग्रह किया है। इससे पहले पशुपति पारस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी पार्टी के 6 सांसद हैं। पार्टी के 5 सांसदों ने इसे बचाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को नहीं तोड़ा है, इसे बचाया है। चिराग पासवान मेरे भतीजे होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मुझे उनके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं है। कोई आपत्ति नहीं है वे पार्टी में रहें।  पशुपति पारस ने आगे कहा कि मैं अकेला महसूस कर रहा हूं। पार्टी की बागडोर जिनके हांथ में गई। पार्टी के 99% कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में NDA गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें।

प्रमुख खबरें

बंगाल में बाबरी की गूंज, निलंबित TMC विधायक ने मस्जिद की रखी नींव, BJP का CM ममता पर तीखा वार

2 साल 20 मैच का सूखा खत्म! टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

IndiGo की मनमानी पर UBT सांसद का तीखा प्रहार, एकाधिकार नहीं, यह सरकार की नाकामी है

कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं, पहलगाम-दिल्ली हमलों पर सीएम अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात