अटल योजना के तहत 2024 तक 35 हजार युवाओं का होगा कौशल विकास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2021

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अटल योजना के तहत 2021 से 2024 के दौरान 35 हजार युवाओं को उद्यमिता कौशल विकास के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद की एक उच्च-स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने युवाओं की आकांक्षा व आजीविका के त्वरित बदलाव (अटल) योजना के तहत इस लक्ष्य की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Frai का पीएम मोदी से आग्रह, तंबाकू उत्पादों पर कानून में प्रस्तावित बदलावों को लिया जाए वापस

प्रवक्ता ने कहा, बैठक में बताया गया कि परियोजना की अवधि वर्ष 2021-24 से है, जिसमें 20 जिलों को शामिल किया गया है। इसमें 35 हजार से अधिक युवाओं को उन्मुख कर 10 हजार पारंपरिक सूक्ष्म उद्यम (सीटीई) और एक हजार से अधिक प्रभाव बनाने वाले उद्यम (आईएमई) बनाये जायेंगे। इससे रोजगार के करीब एक लाख प्रत्यक्ष व परोक्ष असवर सृजित होंगे।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी