'एचपी बेटी है अनमोल योजना' के तहत बेटियों को मिलेगी आर्थिक मदद, ऐसे कीजिए अप्लाई

By कमलेश पांडे | Feb 19, 2024

भारतीय समाज में महिलाओं को सदैव ही मर्यादित स्थान प्राप्त हुआ है। बहन, बेटी, अर्धांगिनी, मां, बुआ, मौसी, चाची, दादी, नानी आदि हर रूप में उनकी महत्ता व उपयोगिता स्वयंसिद्ध है। इनकी ममता व कर्तव्यपरायणता की चाहे जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है। इसलिए हमारी सरकारें भी उनके समग्र उत्थान के लिए तरह-तरह की योजनाएं प्रस्तुत करती आई हैं।


इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने "बेटी है अनमोल योजना" प्रस्तुत की है। जिसकी चर्चा इन दिनों खूब हो रही है, क्योंकि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत राज्य में लिंगानुपात सुधारने के साथ ही साथ बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक आकर्षक मदद खाका पेश किया गया है। जिसका मकसद लड़कियों को जरूरी वित्तीय सहायता और शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाना है। 


इस योजना के तहत गरीब परिवारों में बेटी के जन्म पर 10,000 रुपये दिए जाते हैं। यह योजना बीपीएल परिवारों की लड़कियों के लिए है, जिसका फायदा एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती हैं। इस योजना के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हिमाचल प्रदेश में संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी से कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड रूल्स का हमेशा रखें ध्यान, निषिद्ध जगहों पर कदापि नहीं करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

वहीं, इस योजना के लिए आवेदन हिमाचल प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पर किया जा सकता है। जिसके तहत सरकार बेटी की शिक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक 300 रुपये से 12,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति देती है। साथ ही, बेटी जब बारहवीं कक्षा के बाद स्नातक के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखती है, तो उसे 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत बेटी को दी गई धनराशि, लड़की 18 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद बैंक अकाउंट से निकाल सकती है।


# ऐसे कीजिए ऑनलाइन आवेदन 

"बेटी है अनमोल योजना" हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in// पर जाना होगा। जहां पर "बेटी है अनमोल योजना" के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर यहां पर आपको साइन अप के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी अद्यतन जानकारी, जैसे कि एप्लीकेशन डिटेल, एड्रेस डिटेल, रजिस्ट्रेशन डिटेल आदि भरनी होगी। फिर, सभी जानकारी भरने के बाद, आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे। उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आवेदन जमा हो जाएगा।


# ऐसे कीजिए ऑफलाइन आवेदन 

सबसे पहले आपको https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/10/BetiHaiAnmolYojna.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपके सामने "बेटी है अनमोल योजना" का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। जिसको आपको डाउनलोड करके प्रिंट लेना होगा। इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि को संलग्न करना होगा। उसके बाद आपको इस फॉर्म को लोक मित्र केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र या फिर सीडीपीओ ऑफिस में जमा करना होगा।


# ऐसे कीजिए एप्लीकेशन फॉर्म के स्टेटस की जांच 

आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म की स्टेटस की जांच करने के लिए "हिमाचल प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट" की वेबसाइट पर जाकर  "बेटी है अनमोल योजना" वाले लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। ततपश्चात आपको "सर्च" बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे ध्यान से पढ़ें और अपने आवेदन प्रपत्र की अद्यतन स्थिति से अवगत हो जाएं।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

राज्यसभा सीट दिलाने का झूठा वादा कर व्यक्ति से दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Ecuador के एक बार में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत

इंडिया गठबंधन के साझेदारों को खरगे के पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया अनुचित : Ashok Gehlot

Canada में खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर हत्या मामले में चौथे भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया