संरा की योजना के तहत यमन में संघर्षविराम संधि लागू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016

अदन। युद्ध से तबाह हो चुके यमन में संयुक्त राष्ट्र की योजना के तहत संघर्षविराम लागू हो गया है। करीब 18 माह से अधिक समय से यहां संघर्ष जारी है और संबद्ध पक्षों पर इसे समाप्त करने के लिए दबाव था। यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इस्माइल औल्द शेख अहमद ने सोमवार को घोषणा की थी कि संघर्षविराम 19 अक्तूबर 2016 को स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे से प्रभावी होगा। शुरुआत में यह 72 घंटों के लिए होगा और परिणामों के आधार पर अवधि आगे बढ़ाई जाएगी।

 

यमन में विद्रोहियों ने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद राष्ट्रपति अबेदराबो मंसूर हादी की सरकार को समर्थन देते हुए मार्च 2015 में सऊदी नीत अरब गठबंधन ने यमन में हस्तक्षेप किया। इसके बाद देश में संघर्षविराम के लिए यह छठा प्रयास है। संघर्षविराम शुरू होने के कुछ ही समय बाद गठबंधन ने एक बयान जारी करके कहा कि वह संघर्षविराम का पालन करेगा। संघर्षविराम का उद्देश्य यमन के लोगों को, खास कर विद्रोहियों के नियंत्रण वाले ताएज शहर में मानवीय एवं चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराना है। बयान में कहा गया है कि विद्रोहियों तक हथियारों की खेप पहुंचने से रोकने के लिए हवाई और नौवहन रेक जारी रहेगी।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील