By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2020
भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 फरवरी से ओडिशा का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रमुख समीर मोहंती ने बताया कि शाह अपने दौरे के पहले दिन भुवनेश्वर में सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी रैली के लिए बड़ी सभा करने की तैयारी कर रही है। गृह मंत्री 29 फरवरी को पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।