केंद्रीय मंत्री का दावा, PM ने 130 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2020

फरीदाबाद। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से जहां पूरी दुनिया त्रस्त है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों को बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महमारी के काम में प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा व पूरी दुनिया आज उनके कार्यों व फैसलों की प्रशंसा कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने फरीदाबाद के मिलन वाटिका सेक्टर-11 में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दूसरे चरण का एक साल पूरा कर चुकी है, इस एक साल में प्रधानमंत्री ने बहुत बड़े-बड़े फैसले देश की जनता के लिए लिए हैं। सबसे पहला फैसला एक बार में तीन तलाक को समाप्त करने के लिए कानून था जिससे करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा के कलंक से मुक्ति मिली। गुर्जर ने कहा कि इसी प्रकार धारा 370 को हटाना एवं दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख को बनाया गया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून 2019 बनाया गया, जिसके तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताडऩा के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे की जांच चौकी शुरू हो जाने से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे करतारपुर साहिब जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा मिली। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर व भारत के गुरदासपुर जिले के मान गांव को जोड़ेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के मामले में केंद्र और राज्यों को 15 दिन का वक्त देने का विचार कर रहा न्यायालय


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे तथा दो करोड़ और किसानों को इसमें शामिल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बड़े बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। दिल्ली की 1797 अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना हक मिलेगा, जिससे 40 लाख लोगों को इसका लाभ होगा। गुर्जर ने कहा इसी तरह सात राज्यों के 8350 गांवों को अटल भूजल योजना का फायदा होगा, मनाली को जोडऩे वाली सुरंग का नाम भी अटल टनल करने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, पलवल से विधायक दीपक मंगला, होडल से विधायक जगदीश नायर, हथीन से विधायक प्रवीण डागर व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान