केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 13, 2025

शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, ने कल रविवार को शिवपुरी जिले के पिछोर स्थित बछरैन चौराहे पर निर्माणाधीन 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की गहन समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्व-निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह सीधे तौर पर आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।


19 करोड़ की लागत से बन रहा अस्पताल

विदित रहे कि यह अस्पताल परियोजना लगभग ₹19 करोड़ की लागत से विकसित की जा रही है। सिंधिया ने जोर देकर कहा कि यह आधुनिक स्वास्थ्य संस्थान सरकार की उस प्रतिबद्धता को सशक्त करता है, जिसके तहत क्षेत्र के अंतिम नागरिक तक भी किफायती और उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित की जानी हैं। उन्होंने कहा कि पिछोर का यह सिविल अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का एक मजबूत केंद्र बनेगा।

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं