संघ लोक सेवा आयोग ने CDS-I 2025 का अंतिम परिणाम घोषित किया, 535 युवा अफसर बनेंगे

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 30, 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा (1), 2025 का अंतिम रिजल्ट आधिकारिक रुप से घोषित कर दिया है। रिजल्ट को मेरिट लिस्ट के रुप में आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर कुल 535 उम्मीदवार अर्हता प्राप्त कर चुके हैं।

UPSC CDS 2025: कहां होगी चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2025 के परिणामों के आधार पर कुल 535 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, जिनमें 473 पुरुष और 62 महिलाएं शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), चेन्नई में अप्रैल 2026 से आरंभ होने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें पुरुष अभ्यर्थी 123वें लघु सेवा आयोग (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में, जबकि महिला अभ्यर्थी 37वें लघु सेवा आयोग महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

दरअसल, कुछ पुरुष उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी सिफारिश पहले ही भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिए की गई थी। वहीं, सरकार ने पुरुषों के लिए 275 और महिलाओं के लिए 18 पदों की घोषणा की है।

कब जारी होंगे उम्मीदवारों के अंक?

आयोग ने जानकारी दी है कि अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद 15 दिनों के अंदर उम्मीदवारों के प्राप्तांक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ये अंक 30 दिनों तक ऑनलाइन देखे जा सकेंगे। साथ ही, गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक और अन्य संबंधित विवरण भी आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

एक फोन कॉल और भारत से भागे बांग्लादेश के राजदूत, क्या चाहते हैं मोहम्मद यूनुस?

Amit Shah ने ममता को ललकारा: 2026 में खत्म होगा bhaipo राज , BJP दो-तिहाई से बनाएगी सरकार

काउबॉय कूटनीति के 1 साल: ट्रम्प ने अपनी नीतियों से कैसे दुनिया में मचाया हड़कंप!

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया