University of Delhi में असिस्टेंट सहित 137 पदों पर भर्ती निकली, आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ी

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 27, 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग पदों पर 137 भर्ती निकली है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। अब आप इस भर्ती के लिए 16 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बरहाल, पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर थी। आपको बता दें कि, इस भर्ती की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरु हुई है। चलिए आपको इसकी अधिक जानकारी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर एप्लाई करें। 

137 पदों पर निकली भर्ती


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि वैकेंसी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11, सीनियर असिस्टेंट के 21 पद अनारक्षित हैं। 6 पद एससी, 3 एसटी, 12 ओबीसी और 4 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा असिस्टेंट पद पर 35 पद अनारक्षित हैं। 11 पद एससी, 06 पद एसटी, 21 पद ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। अगर कोई समस्या आ रही है तो आप तकनीकी समस्या आने पर non_teaching_rec@admin.du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।


जानें योग्यता


- इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री।

- आयु - 40 वर्ष

- सीनियर असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री।

- लेवल 4 में सहायक या समकक्ष के रुप में तीन वर्ष का अनुभव।


-असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री।


- जूनियर असिस्सटेंट/ समकक्ष पदों पर दो वर्ष का अनुभव।


चयन प्रक्रिया


रजिस्ट्रार- प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू।

- सीनियर असिस्टेंट- प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और स्किल टेस्ट।

- असिस्टेंट- प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और स्किल टेस्ट।


आवेदन फीस


- सामान्य/अनारक्षित- 1000 रुपये

- ओबीसी, ईडब्ल्यूस, महिला - 800 रुपये

- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी - 600 रुपये

 

Direct Link 

Scholarship News and Update in Hindi at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट