Toxic Habits That End Relationships । रिश्तों को तबाह करती हैं ये 3 आदतें, कहीं आप में तो नहीं?

By एकता | Aug 28, 2025

अगर आप बचपन में घर के झगड़े देखते हुए बड़े हुए हैं, या माता-पिता के होते हुए भी अकेलापन महसूस करते हुए पले-बढ़े हैं, तो सम्भव है कि आपने अनजाने में कुछ ऐसा सीखा हो जो आपके रिश्तों के लिए सही नहीं है। बचपन में जो गलत व्यवहार हम देखते हैं, वह अक्सर हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जाता है और हम भी वही दोहराने लगते हैं। यह आदत लंबे समय तक हमारे भीतर रहती है और किसी न किसी मोड़ पर बाहर आ ही जाती है। यही वजह है कि रिश्तों में कई बार ऐसे व्यवहार देखने को मिलते हैं, जो उन्हें टूटने की कगार पर ले आते हैं।


रिश्तों में कई बार कुछ पुराने सीखे हुए व्यवहार सामने आते हैं, जो अनजाने में नुकसान पहुंचाते हैं। यहां तीन ऐसे आम व्यवहार बताए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Marriage Graduation । अब शादी से 'ग्रेजुएट' हो सकते हैं आप, जानें जापान में बढ़ रहे इस ट्रेड के बारे में


मौन व्यवहार

जब कोई व्यक्ति अपनी नाराजगी या असहमति जाहिर करने के बजाय चुप्पी साध लेता है, तो यह रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। बातचीत और खुलकर अपनी भावनाएं साझा करना किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने की कुंजी है।


अपनी कमजोरियों का हथियार बनाना

कुछ लोग अपनी कमजोरियों या दर्द को बार-बार सामने रखकर साथी को दोषी महसूस कराते हैं। यह व्यवहार रिश्ते में दबाव और अपराधबोध पैदा करता है, जिससे स्वस्थ संतुलन बिगड़ जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: Modern Dating Tips । सही पार्टनर चाहिए? डेटिंग से पहले जानें ये 4 स्मार्ट टिप्स । Expert Advice


अपनी असुरक्षाओं का अपने ही खिलाफ इस्तेमाल करना

जब कोई अपनी असुरक्षाओं को पहचानने के बजाय उन्हें रिश्ते को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करता है, जैसे बार-बार शक करना या खुद को कमतर मानना, तो यह दोनों के लिए तकलीफदेह होता है। इन असुरक्षाओं पर खुलकर बात करना और समाधान ढूंढना ही रिश्ते को मजबूत कर सकता है।


अच्छी बात यह है कि इन आदतों को बदला जा सकता है। जब हम समझ जाते हैं कि हमारे बचपन के अनुभव हमारे स्वभाव को प्रभावित करते हैं, तब हम सचेत होकर अपने व्यवहार में सुधार ला सकते हैं। छोटे-छोटे बदलाव और बेहतर संवाद रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं, और उन्हें टूटने से बचा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Indian Pickleball League: चेन्नई सुपर वॉरियर्स लगातार चौथी जीत के साथ प्लेऑफ में

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav