उप्र : दलित किशोरी से घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोपी हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में घर में घुसकर एक दलित किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

शिकायत में उसने बताया है कि लगभग एक माह से गांव का ही एक युवक उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था और वह बेटी के साथ अवैध संबध बनाने की कोशिश कर रहा था।

शिकायत में कहा गया है कि इस बात की जानकारी होने पर युवक समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को दोपहर में जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी तभी आरोपी युवक चुपके से घर में घुसा और उसकी बेटी से बलात्कार किया।

शिकायत के अनुसार, उसी समय लड़की की मां वहां पहुंची जिसने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने उसे जाति सूचक अपशब्द कहे, जान से मारने की धमकी दी और भागने की कोशिश की।

शिकायत में कहा गया है कि तब तक लड़की का पिता भी मौके पर पहुंच गया और उसने पुलिस को बुलाया जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Leo Horoscope 2026: सिंह राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल