जिस कट्टे से गुलशन कुमार पर चलाई थी 16 गोलियां उसपर लिखा था 'मेड इन बम्हौर', अवैध हथियारों की फैक्ट्री था ये गांव

By निधि अविनाश | Feb 03, 2022

बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी समेत कई राज्यों में अवैध हथियारों का कारोबार जमकर होता है और पुलिस आए दिन अवैध हथियार बनाने वालों को पकड़ने में जुटी हुई है। इसी बीच बम्हौर इलाका 25 साल बाद  सुर्खियों में बना हुआ था।  बता दें कि, कैसेट किंग गुलशन कुमार की जिस कट्टे से हत्या की गई थी वह यूपी के आजमगढ़ में बनाया गया था। उस कट्टे के ऊपर मेड इन बम्हौर लिखा हुआ था। 12 अगस्त 1997 का वो काला दिन जब कैसेट किंग और टी सीरीज कपंनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। वह सुबह मंदिंर में पूजा करने गए थे और जब वह पूजा करके मंदिर से बाहर निकले तो कुछ बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर कई फायर किए थे। इस फायरिंग के बाद गुलशन कुमार पूरे खून से लथपथ हो गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें कि, गुलशन कुमार को एक नहीं बल्कि 16 गोलियां लगातार मारी थीं। 

इसे भी पढ़ें: टीआरएस ने संविधान बदलने के विचार पर चर्चा की मांग की, कांग्रेस ने किया विरोध

मामले की छानबीन में बरामद किया गय था कट्टा

इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने कट्टा बरामद किया था जिससे गुलशन कुमार की हत्या की गई थी। कट्टे पर लिखा था 'मेड इन बम्हौर। गुलशन कुमार की हत्या में बरामद किए गए कट्टे की जानकारी के लिए मुंबई पुलिस ने बम्हौर नाम की जगह तलाश जारी कर दी। पुलिस को लगा कि यह कोई देश होगा या फिर कोई बड़ा शहर लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चल पा रहा था।इसी बीच मुबंई पुलिस ने यूपी कए अफसर को बुलाया जिनका ताल्लुक पूरा यूपी से था। अधिकारी ने हथियार की जांच की तो पता तला कि बम्हौर दुनिया का कोई देश या बड़ा शहर नहीं बल्कि यूपी के आजमगढ़ जिले का एक गांव है। इस खुलासे के बाद बम्हौर काफी मशहूर हो गया। 

बम्हौर गांव हुआ बदनाम

इस मामले के बाद बम्हौर गांव में अवैध हथियारों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई और कई लोग अवैध कारोबार में शामिल हो गए। बता दें कि, बम्हौर तमसा नदी के किनारे पर बसा हुआ है जहां लोहार समेत कई पिछड़ी जातियां रहती हैं। बताया जाता है कि, उस दौरान बम्हौर इलाके में केवल एक शख्स चोरी से अवैध हथियार तैयार करता था। सालों से पुलिस से बचने वाला शख्स आखिर पुलिस के हत्थें चढ़ ही गया। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने कट्टे बनाने वाले शख्स को जेल में डाल दिया था। बाद में आरोपी जेस से छूट गया और फिर इसी अवैध धंधे में शामिल हो गया था। न केवल मुंबई पुलिस बल्कि यूपी पुलिस भी अब अवैध हथियारों की छापेमारी में जुट गई। कुछ लोगों का कहना है कि जिस कट्टे से गुलशन कुमार की हत्या हुई थी वो यूपी के बम्हौर में नहीं बल्कि बिहार के बम्हौर में बनाया गया था। दोनों का नाम एक जैसा होने के कारण यूपी का बम्हौर अब काफी बदनाम हो गया है।

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा