'हमारी ग्राम पंचायतों की आत्मनिर्भरता से ही उत्तर प्रदेश बन सकता है आत्मनिर्भर', योगी सरकार का बड़ा ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2026

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यह राज्य तभी आत्मनिर्भर बन सकता है, जब हमारी ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनें। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर तभी बन सकता है, जब हमारी ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनें। योगी ने कहा कि ग्राम पंचायतों की आय को बढ़ाने के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस अर्धसैनिक संगठन नहीं, भाजपा को देखकर निष्कर्ष निकालना बड़ी भूल: मोहन भागवत

 

उन्होंने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उत्सव भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्सव भवन का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर मांगलिक कार्यक्रम के लिए किया जाए। अन्य दिनों में उत्सव भवन का उपयोग योग/वेलनेस से जुड़ी गतिविधियों के लिए किया जाए।

इसे भी पढ़ें: Prime Minister Modi ने विदेशों में महत्वपूर्ण खनिज परिसंपत्तियों के अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मातृभूमि योजना से उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अपना सहयोग देने वाले प्रवासियों के पूर्वजों के नाम पर परियोजना का नाम रखा जाए। साथ ही, ऐसे प्रवासियों को प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाए, ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लें।

बयान के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 9.67 लाख व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष अब तक 4.79 लाख शौचालय निर्मित हो चुके हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में पहले स्थान पर है।

प्रमुख खबरें

KKR के बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेने के बाद Shah Rukh Khan विवादों के घेरे में आये

क्या खत्म होगी MGNREGA की Job Guarantee? खरगे बोले- नया कानून अधिकारों पर सीधा हमला

Bangladesh में फिर जली इंसानियत, हिंदू व्यापारी Khokon Chandra Das की तड़प कर मौत, अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला जारी

क्रिकेट पर सियासत हावी! India-Bangladesh तनाव के बीच Mustafizur Rahman की IPL से छुट्टी, जानें पूरा मामला