दुनिया में बजेगा कन्नौज के इत्र का डंका ! PM मोदी बोले- UP को परिवार के स्वार्थ के लिए काम करने वाले नहीं चाहिए

By अनुराग गुप्ता | Feb 12, 2022

कन्नौज। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी रैलियों में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्नौज में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगा या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- वो चार काम नहीं करेंगे बल्कि चार दाम मांगने के लिए खड़े हो जाएंगे 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी हराम हो गई है। वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे। लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महज विकास की बातें करने से विश्वास नहीं आता। लेकिन जब नियत साफ होती है, मेहनत दिन-रात होती है, जनता के सुख-दुख की चिंता होती है, तभी सामान्य लोगों के मन में विश्वास पैदा होता है। लेकिन जिनकी राजनीतिक बुनियाद गुंडागर्दी, अपराध पर टिकी हो वो कभी नहीं सुधर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीसीटर हैं और कुछ लोग तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया। इन लोगों का सूत्र परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन। इसलिए यूपी के लोगों ने फिर ठान लिया है, उन्हें अपने परिवार के स्वार्थ के लिए काम करने वाले लोग यहां नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की अपील, उत्तराखंड के पास भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी, कांग्रेस को बेदखल करें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों को तो जनता की सेवा करने वाले लोग चाहिए न कि परिवार की सेवा करने वाले। इन घोर परिवारवादियों की कुनीतियों का गवाह कन्नौज का इत्र व्यापारी भी है। इन लोगों ने अपने भ्रष्टाचार और काले काम से यहां के इत्र कारोबार को भी बदनाम किया। हम इस क्षेत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हैं। दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह