उप्र : लखनऊ में तीन मंजिला आवासीय इमारत में लगी आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2025

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में शुक्रवार शाम तीन मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई और यह तेजी से बगल के फोटो फ्रेम गोदाम तक फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अंकुश मित्तल ने पुष्टि की कि सेक्टर-के, उस्मानपुर क्षेत्र से शाम लगभग 6.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

सीएफओ के मुताबिक दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बचाव अभियान के दौरान गोदाम की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन दमकलकर्मी घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर बीकेटी, इंदिरानगर और हजरतगंज दमकल केंद्रों से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग दो घंटे के निरंतर प्रयास के बाद दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

सीएफओ अंकुश मित्तल ने कहा, ‘‘ हमारा तत्काल ध्यान आग बुझाने और यह सुनिश्चित करने पर था कि कोई जान न जाए। बीकेटी और इंदिरानगर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।

प्रमुख खबरें

Rohit Sharma का T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, Ireland के Paul Stirling बने नए किंग

10 साल बाद Delhi में India-Arab League की बड़ी बैठक, UAE के साथ भारत करेगा संयुक्त अध्यक्षता

MGNREGA के नए कानून पर Congress का हल्ला बोल, Modi सरकार के खिलाफ छेड़ा संग्राम

आज का अंक राशिफल: इन मूलांकों की बढ़ेगी Income, जानें कैसा रहेगा आपका Financial Day