उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों को हर तरह से सशक्त बनाने का लगातार प्रयास किया : योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के संकल्प से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल की अवधि में उन्हें (दिव्यांगजनों को) हर तरह से सशक्त बनाने के लगातार प्रयास किए हैं। शुक्रवार को यहां डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाले संगठनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण के अलावा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये।

विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “हमारी सरकार ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए विशेष कार्य किया और हमने उनकी प्रतिभा को विकसित करने और उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, हम हर जिले के 100 दिव्यांगजनों को मोटर चालित तिपहिया साइकिल उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगों की प्रतिभा को बहुत नजदीक से पहचाना है और यही कारण है कि उन्होंने विकलांग शब्द को दिव्यांग नाम दिया है। उन्होंने सोलहवीं सदी के कवि सूरदास, ऋषि अष्टावक्र और विश्व प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली दिव्यांगों की एक लंबी श्रृंखला है और यदि दिव्यांगों को उचित माहौल दिया जाए तो वह बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

उन्होंने कहा किप्रत्येक दिव्यांगजन को अपनी विशेष प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए। सम्मानित होने वाले बच्चों और लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा , “कोविड-19 महामारी के बावजूद तोक्यो में पैरालंपिक खलाडियों ने साबित कर दिया है कि अगर आप दृढ़ हैं तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता है। हमारे एथलीट ने अपनी शारीरिक अक्षमताओं को कभी बाधा नहीं बनने दिया बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बना लिया।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला