उप्र : शाहजहांपुर में जेसीबी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2025

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जेसीबी से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना थाना मीरानपुर कटरा के अंतर्गत रामपुर दक्षिणी गांव में मंगलवार रात उस समय घटी जब एक जेसीबी कई ट्रैक्टरों के साथ जा रही थी। इसी बीच गांव के पास ही मोटरसाइकिल पर जा रहे संदीप गंगवार (32) को जेसीबी ने कुचल दिया।

पुलिस ने बुधवार दोपहर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक आज दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जेसीबी का चालक, जेसीबी मशीन को साथ लेकर फरार हो गया है।

प्रमुख खबरें

आर्थिक समीक्षा: कॉरपोरेट इंडिया का रियल एस्टेट प्रेम बढ़ा, लेकिन जोखिम लेने से कतरा रही हैं कंपनियां

Tamil Nadu: टेक्सटाइल सेक्टर को मिलेगी नई जान, CM Stalin ने की 20% Capital Subsidy की घोषणा

Maharashtra Politics में नई हलचल! उपमुख्यमंत्री पद के लिए Sunetra Pawar के नाम की चर्चा, अजित दादा की सीट से लड़ेंगी उपचुनाव?

UGC को फटकारते हुए Supreme Court ने जो कुछ कहा है उससे क्या निष्कर्ष निकला?