उप्र: व्यक्ति का निर्वस्त्र शव मिला, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2025

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के जंगल में सोमवार को एक युवक का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि अमघटी के जंगल में एक युवक का निर्वस्त्र शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान गोकुला बुजुर्ग निवासी कर्ताराम वर्मा (38) के रूप में हुई है।

उतरौला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्मा रविवार की शाम अपने घर से निकला था और सोमवार को उसका शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची