उप्र : कुशीनगर में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2025

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, क्योंकि वह यह पूछने गया था कि उसके छोटे भाई पर हमला क्यों किया गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान जागू निषाद (40) के रूप में हुई है। जागु के भाई उमाशंकर पर हमला करने के आरोपी प्रिंस निषाद ने उस पर चाकू से हमला किया।

पुलिस के अनुसार यह मामला बुधवार रात को तब शुरू हुआ जब सेवरही थाना क्षेत्र के बेनिया टोला निवासी उमाशंकर बाजार से घर लौट रहे थे। उन पर कथित तौर पर छह से सात लोगों ने घात लगाकर हमला किया, जिनमें प्रिंस निषाद, नत्थू निषाद और मुन्ना निषाद सभी नरवा टोला के निवासी थे। उमाशंकर को बुरी तरह पीटा गया और लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।

हमले के बावजूद, उमाशंकर अपना सामान बचाने और अपने घर भागने में सफल रहे। बृहस्पतिवार की सुबह जागू निषाद अपने पांच-छह अन्य ग्रामीणों के साथ प्रिंस के घर गया और उससे भाई पर हुए हमले का कारण पूछा।

इस दौरान प्रिंस कथित तौर पर चाकू लेकर घर से निकला और जागू पर कई वार किए। जागू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जागू के परिवार के लोगों ने उसे स्योरही के सरकारी अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जागू की मौत के बाद गुस्साए परिवार के लोगों और अन्य ग्रामीणों ने उसका शव आरोपी के घर ले जाकर घेर लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को तूल पकड़ने से रोका।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निवेश कटियार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जागू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कटियार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी