उप्र: बिजनौर में तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर से मां-बेटे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025

उत्तर प्रदेश के बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर लगने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह खूबचंद्र नामक व्यक्ति अपनी पत्नी सरिता (30) और सात-वर्षीय बेटे अक्की को लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में बाईपास मार्ग पर वी.के. गार्डन के पास उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गयी।

सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइिकल खराब होने पर खूबचंद्र, उनकी पत्नी तथा बेटा पैदल चलने लगे और इसी दौरान तेज रफ्तारर क्रेन ने मां-बेटे को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में अक्की की मौके पर मौत हो गई, जबकि सरिता ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली क्रेन को जब्त कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज