JEECUP Polytechnic Result: आज जारी हो सकता है यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक

By अनन्या मिश्रा | Jun 21, 2025

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा आज यानी की 21 जून को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले आंसर की जारी की गई थी। वहीं उस पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया गया था।


जेईईसीयूपी सरकारी रिजल्ट चेक करके के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए जेईईसीयूपी एग्जाम होता है। अनुदानित और पीपीपी मोड संचालित करीब 1400 पॉलीटेक्निक की 2,28,000 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है।


ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

अब UP Polytechnic Result 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल सब्मिट पर क्लिक करें।

फिर आपको JEECUP Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी।

अब इस PDF को देखें और डाउनलोड कर लें।


यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग

बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग प्रोसेस से गुजरना होगा। इसी के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाएगी। काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उम्मीदावारों को 250 रुपए फीस देनी होगी। 13 जून 2025 को परीक्षा की गई थी।

प्रमुख खबरें

Bondi Beach terror attack: आतंकियों के घर छापेमारी जारी, आतंकी की गाड़ी से मिला ISIS का झंडा

Cream vs Moisturizer: विंटर में ड्राई स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं या क्रीम, कौन हैं सबसे बेहतरीन?

महाराष्ट्र: मंत्री पंकजा मुंडे के PA अनंत गरजे गिरफ्तार, SIT को सौंपा जाएगा

दिल्ली से लंदन, वहां से जर्मनी...संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राहुल की यात्रा, बीजेपी ने बताया विदेशी नायक