By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025
बलिया जिले में उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड नगर में 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिल्थरारोड नगर के जहीरगंज मोहल्ले में पशुहारी मार्ग पर एक स्कूल के पीछे अल्तमस (15) रविवार को तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
उसने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तालाब से अल्तमस का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।