उप्र : झांसी में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2025

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार को दो युवकों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि जिले के सकरार थाना क्षेत्र के मगरपुर गांव के निवासी श्याम लाल ने सूचना दी थी कि सुबह करीब नौ बजे उनका पुत्र राहुल (25) और उसका दोस्त दीपचंद (24) नदी में नहाने के लिए कहकर घर से निकले थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान दोनों की चप्पल गांव के निकट स्थित तालाब के किनारे बरामद हुई थी। अनहोनी की आशंका से गोताखोर बुलाकर युवकों की तलाश शुरू की गई। देर शाम दोनों युवकों के शव तालाब से बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

NRC का छिपा रूप है SIR : Akhilesh Yadav

थाई और कंबोडियाई नेताओं ने संघर्षविराम नवीनीकृत करने पर सहमति जताई: Donald Trump

Lucknow में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की

High Court ने आरएमएल के पास शराब की दुकान का लाइसेंस जारी करने और खुलेआम पीने पर नाराजगी जताई