उप्र : जंगली हाथी की हाई-टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2025

सहारनपुर जिले के बिहारी गढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पानी की तलाश में निकले जंगली हाथी की हाई-टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिहारीगढ़ थाना प्रभारी (एसएचओ) अक्षय शर्मा ने बताया कि हाथी शिवालिक रेंज से पानी की तलाश में खेतों में भटक गया था, तभी वह लटके हुए हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक खेत में हाथी का शव पड़ा देखा और अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वन क्षेत्राधिकारी लव कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने दावा किया कि पहले भी क्षेत्र के खेतों के ऊपर से गुजर रहे लटकते तारों के बारे में शिकायत की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं