UP: बलरामपुर के उतरौला में चला योगी सरकार का बुलडोजर, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का अड्डा ध्वस्त

By अंकित सिंह | Jul 08, 2025

धर्म परिवर्तन गिरोह के मुख्य व्यक्ति छांगुर बाबा की गिरफ़्तारी के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसकी संपत्तियों पर कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। छांगुर बाबा, जिसका असली नाम जलालुद्दीन है, को पिछले शनिवार को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ़्तार किया था। उसके खिलाफ़ गैर-ज़मानती वारंट जारी होने के बाद उसकी गिरफ़्तारी हुई और पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 50,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।

 

इसे भी पढ़ें: ऐसी सजा दी जाएगी जो... जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान


धर्मांतरण गिरोह के कथित सरगना छांगुर बाबा की संपत्ति ध्वस्त करने पर एसपी विकास कुमार ने कहा कि छांगुर बाबा द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई इस इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है। यहां पुलिस और पीएसी तैनात है। बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।' उतरौला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कार्रवाई कानूनी प्रावधानों के तहत की गई है और अब इन संपत्तियों की जांच अवैध उपयोग या अधिग्रहण के लिए की जा रही है। 


यह कार्रवाई राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कथित धर्मांतरण रैकेट को लक्षित करने के लिए की गई कई कार्रवाइयों के बाद की गई है। इस मामले ने ऐसी गतिविधियों को लेकर नई चिंताएँ पैदा की हैं और राज्य सरकार को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी। योगी ने एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक स्थिति से परेशान 7वी क्लास की छात्रा को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया फीस माफी का आश्वासन, RSS के स्कूल ने किया रिजेक्ट की अर्जी


योगी ने आगे लिखा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने। जांचकर्ताओं ने बताया कि मुंबई निवासी घनश्याम रोहेरा, उनकी पत्नी नीतू और बेटी समाले ने नवंबर 2015 में दुबई में इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम क्रमशः जमालुद्दीन, नसरीन और सबीहा रख लिया। बाद में, जमालुद्दीन और उसका परिवार बलरामपुर में चांद औलिया दरगाह के पास रहने लगा, जहाँ वह खुद को सूफी संत हजरत बाबा जमालुद्दीन 'पीर बाबा' बताता था। 

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस