उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप, PM मोदी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं नीतीश !

By अंकित सिंह | Aug 31, 2018

केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हल्ला बोला है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने नही देना चाहते इसलिए वे अफवाह फैलाकर NDA में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

कुशवाहा का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भुचाल मचा हुआ है। आपको पता ही होगा कि नीतीश के NDA में वापस आने के बाद उपेंद्र कुशवाहा नाराज है क्योंकि  नीतीश और कुशवाहा में आपसी मनमुटाव जोरों पर है।  

 

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सियासी खीर की बात की थी जिसके बात इनके महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गईं थी। हालंकि बाद में उन्होने इस मामले में सफाई दिया और कहा कि वह और उनकी पार्टी NDA में हौ और आगे भी रहेगी।

 

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सुशासन बाबू यानि कि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बीजेपी ने 12 सीटें, रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 6 तथा इस गठबंधन में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 2 सीटें देने का प्रस्ताव सामने रखा है। 

प्रमुख खबरें

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे

BJP बंगाल के लोकाचार के खिलाफ है: तृणमूल कांग्रेस नेता, Abhishek Banerjee

Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम

China के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत