30 नवंबर के बाद NDA से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2018

पटना। सीट बंटवारे के मुद्दे पर पिछले सप्ताह राजग को 30 नवंबर तक का समय देने वाले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अंत तक चुप्पी बनाए रखेंगे और जवाब मिलने पर उस तारीख के बाद अपना जवाब देंगे। उन्होंने दिल्ली जाते समय हवाई अड्डा पहुंचे पत्रकारों के सवालों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

 

उन्होंने कहा, ‘‘30 नवंबर तक मैं चुप रहूंगा। मैं जवाब मिलने के बाद उस तारीख के बाद ही बोलूंगा।’’ काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पत्नी के दौरे के बारे में सवाल पूछे जाने पर कुशवाहा ने मजाक में कहा ‘‘आप मुझे वहां से क्यों हटवाना चाहते हैं।’’

 

उनकी पत्नी के काराकाट के दौरे के बाद अटकलें लगायी जा रही थी कि वह 2019 में वहां से चुनाव लड़ सकती हैं।बहरहाल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के बागी सांसद अरूण कुमार ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। 

प्रमुख खबरें

आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने का रवैया सिराज की असली ताकत, गावस्कर ने कहा

Maharashtra: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में 72 वर्षीय बेकरी मालिक गिरफ्तार

Ajay Jadeja ने कहा, आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर निकली पर अब भी आईसीयू में

White House के द्वार से टकराया वाहन, चालक की मौत : अमेरिकी अधिकारी