किसान परिवार का हरियाणवी बेटा जिसने यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप, जानिए कौन हैं प्रदीप सिंह

By निधि अविनाश | Aug 05, 2020

देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित सेवा यूपीएससी  सिविल सर्विसेज का मंगलवार को रिजल्ट आया जिसमें हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रदीप सिंह ने टॉप किया है और अब वह फरीदाबाद में आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी के रूप में तैनात भी हो चुके है। हरियाणा के किसान परिवार में जन्में प्रदीप सिंह दो बार प्री दे चुके थे लेकिन दोनों बार वह उसमें किलयर नहीं हुए , फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर चौथी बार  प्रयास किया और आईएस टॉपर बनने में सफल साबित हुए। रिजल्ट आने के बाद प्रदीप ने कहा कि उन्हें उम्मीद तो थी कि इस बार रैंक पिछली बार से बेहतर आएगी, लेकिन उन्हें यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था  कि वह इस एगजाम में टॉप करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: ‘‘जय श्री राम’’ के नारों के बीच भारतीय-अमेरिकियों ने US में मनाया जश्न, लोगों ने घरों में जलाए दीप

परिवार और आस-पास के लोगों ने जब प्रदीप सिंह की आईएस एगजाम टॉप करने की खबर सुनी तो सभी ने सिंह के गले में नोटों की माला पहनाई और काफी जश्न भी मनाया। जब प्रदीप सिंह ने अपने पिता को आईएस का रिजल्ट रैंक फस्ट बताया तो उनके पिता ने उन्हें खुशी से गले लगा लिया। आईएस टॉपर प्रदीप सिंह ने बताया कि पिता ने उन्हें आईएस ऑफिसर बनने के लिए काफी प्रेरित किया। प्रदीप सिंह ने बताया कि वह किसान समुदाय की भलाई के लिए काम करना चाहते है। प्रदीप को एक समय ऐसा भी लगा था कि उनका आईएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी सिलेबस पूरा करने में चूक जाते थे जिससे वह काफी निराश हो जाते थे लेकिन परिवार वालों ने उन्हें  धैर्य ना खोते हुए मेहनत करने को कहा। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah का दावा, बीजेपी को प्लान बी जरूरत नहीं, प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे पीएम मोदी

इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Health Tips: इन 5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन, आज से ही डाइट में करें शामिल

शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी