आपूर्ति में गिरावट के बीच स्टॉकिस्टों की लिवाली से उड़द और मूंग के भाव चढ़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

नयी दिल्ली। आपूर्ति में गिरावट के बीच मांग बढ़ने से स्टॉकिस्टों की लिवाली से स्थानीय थोक दलहन बाजार में आज उड़द एवं मूंग की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विन्टल तक की तेजी आई। कारोबारियों ने कहा कि दाल मिलों तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने से स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के बीच उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति घटने से मुख्य रूप उड़द और मूंग की कीमतों में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी में उड़द और उसकी दाल छिल्का स्थानीय 100 रुपये और 200 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 4,100-5,300 और 4,200-5,200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। इसकी दाल धोया और बेहतर गुणवत्ता 200-200 रुपये चढ़कर क्रमश: 5,200-5,700 और 5,650-5,850 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। 

मूंग और उसकी दाल छिल्का भी 100 और 200 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 5,100-5,600 रुपये और 5,800-6,000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। इसकी दाल धोया और बेहतर गुणवत्ता 200-200 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 6,400-6,900 और 6,900-7,100 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

आज दाल- दलहन के बंद भाव (रुपये प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे-।

उड़द 4,100 - 5,300 रुपये, उड़द छिलका (स्थानीय) 4,200 - 5,200 रुपये, उड़द बेहतरीन 5,200 - 5,700 रुपये, धोया 5,650 - 5,850 रुपये, मूंग 5,100 - 5,600 रुपये, दाल मूंग छिलका स्थानीय 5,800 - 6,000 रुपये, मूंग धोया स्थानीय 6,400 - 6,900 रुपये और बेहतरीन गुणवत्ता 6,900 -7,100 रुपये।

मसूर छोटी 3,900 - 4,300 रुपये, बोल्ड 4,050 - 4,350 रुपये, दाल मसूर स्थानीय 4,800 - 5,200 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 4,900 - 5,300 रुपये, मलका स्थानीय 4,400 - 4,700 रुपये, मलका बेहतरीन गुणवत्ता 4,500 - 4,800 रुपये, मोठ 3,850 - 4,250 रुपये, अरहर 3,900 रुपये, दाल अरहर दड़ा 5,400 - 7,300 रुपये।

चना 4,550 - 4,600 रुपये, चना दाल स्थानीय 5,000 - 5,400 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 5,400 - 5,500 रुपये, बेसन (35 किग्रा) शक्तिभोग 1,980 रुपये, राजधानी 1,980 रुपये, राजमा चित्रा 6,250 - 8,450 रुपये, काबुली चना छोटी किस्म 5,100 - 5,900 रुपये, डाबरा 2,700 - 2,800 रुपये, आयातित 4,700 - 5,100 रुपये, लोबिया 3,400 - 3,600 रुपये, मटर सफेद 3,550 - 3,600 रुपये और हरी 3,650 - 3,750 रुपये।

 

 

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला