उर्दू अखबार का दावा, कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी, सुरजेवाला ने बताया अफवाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

नयी दिल्ली। उर्दू के एक अखबार की रिपोर्ट में राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताये जाने को ‘‘अफवाह’’ करार देते हुए पार्टी ने आज कहा कि वह सभी भारतीयों की पार्टी है। उर्दू अखबार ‘इंकलाब’ ने खबर दी थी कि मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। 

 

इस खबर को ट्वीट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल बलुनी ने आरोप लगाया कि यह एक ‘‘जनेऊधारी गांधी’’ का बयान है। इस खबर से इनकार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे अफवाह बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है , जब सरकार असफल होती है तब अफवाहों का शासन चलता है। कांग्रेस पार्टी 132 करोड़ भारतीयों की पार्टी है , फिर चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, नस्ल, रंग के हों।

 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री